मथुरा22दिसम्बर23* मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तगण को मय 02 किलो 970 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.12.2023 को थाना बलदेव पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त प्रेम सिंह उर्फ नेम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा को नील कंठ दूधाधारी मंदिर के पास जुगसना रोड से 1.220 कि0ग्रा0 अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 22.12.2023 को अभियुक्त सुरेश उर्फ नैहना पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जुगसना थाना बल्देव जिला मथुरा को जुगसना चौराहे पर बने प्रतीक्षालय के पास मैंदुआ सडक के पास से 1.750 कि0ग्रा0 अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त मा0 न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1-प्रेम सिंह उर्फ नेम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा
2-सुरेश उर्फ नैहना पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जुगसना थाना बल्देव जिला मथुरा
*बरामदगी—*
1-अभि0 प्रेम सिंह उर्फ नेम सिंह उपरोक्त 01 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा ।
2-अभि0 सुरेश उर्फ नैहना उपरोक्त से 01 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 प्रेम सिंह उर्फ नेम सिंह–*
मु0अ0सं0 529/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा।
*आपराधिक इतिहास अभि0 सुरेश उर्फ नैहना–*
1-मु0अ0सं0 149/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा।
2-मु0अ0सं0 530/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना बल्देव मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री आराम सिंह थाना बल्देव मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री हरिओम त्यागी थाना बल्देव मथुरा ।
4.उ0नि0 श्री आदर्श कुमार सिंह चौकी इंचार्ज हनुमान तिराहा थाना बल्देव मथुरा ।
5.है0का0 642 विनय कुमार थाना बल्देव जिला मथुरा ।
6.है0का0 404 सुखवीर सिंह थाना बल्देव मथुरा ।
7.का0 1603 आदर्श कुमार सिंह थाना बल्देव मथुरा ।
8.का0 386 ओमप्रकाश थाना बल्देव मथुरा ।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*