मथुरा19.01.25* एक अभियुक्त को 1.153 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया
*मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक*
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के आदेशानुसार नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दर्याव सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गांव आराखेडा थाना राया मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष को 1.153 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ सिवली जाने वाले कच्चे रास्ता स्थान थाना राया जनपद मथुरा से दिनांक 18.01.2025 को समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता दर्याव सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गांव आराखेडा थाना राया मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष है
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*