मथुरा से चंद्रवीर सिंह चौधरी की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा16सितम्बर24*थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 300 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम सहित किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,छाता महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.09.2024 को पैंगाव रोड से सेवलगढ की तरफ से अभियुक्त शैलो उर्फ शैलेन्द्र पुत्र खूबीराम उर्फ खूबी निवासी नगला थोक कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को 300 ग्राम अल्प्राजोलम (नशीला पाउडर) सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शैलो उर्फ शैलेन्द्र उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना छाता पर मु0अ0सं0 424/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
शैलो उर्फ शैलेन्द्र पुत्र खूबीराम उर्फ खूबी निवासी नगला थोक कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष |
*अभियुक्त शैलो उर्फ शैलेन्द्र उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
पैंगाव रोड से सेवलगढ की तरफ वहद थाना क्षेत्र छाता,मथुरा ,दिनांक 15.09.2024 समय 21.15 बजे ।
*अभियुक्त शैलो उर्फ शैलेन्द्र उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:–*
300 ग्राम अल्प्रोजोलम नशीला पाउडर ।
*आपराधिक इतिहास शैलो उर्फ शैलेन्द्र उपरोक्त:-*
01.मु0अ0स0 424/2024 धारा 21/22 NDPS ACT थाना छाता जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0सं0 112/2017 धारा 18/20 NDPS ACT थाना छाता जनपद मथुरा ।
03.मु0अ0सं0 253/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
04.मु0अ0सं0 101/22 धारा 354/504 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
05.मु0अ0सं0 308/17 धारा 323/324/342/504/506 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
06.मु0अ0सं0 423/15 धारा 323/354ख/452/504/506 भादवि थाना छाता जनपद मथुरा ।
07.मु0अ0सं0 625/16 धारा 147/148/332/341/353/504 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना छाता जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त शैलो उर्फ शैलेन्द्र की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।
3.म0उ0नि0 यूटी शकुन वेदवान थाना छाता जनपद मथुरा ।
4.का0 1684 सोहित कुमार थाना छाता जनपद मथुरा ।
5.का0 1995 रिंकू चौधरी थाना छाता जनपद मथुरा ।
6.म0का0 1565 पूजा थाना छाता जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*