April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा16मार्च25*जीजा संग रहने की ऐसी जिद, शादीशुदा साली ने नहीं की दीदी और दो बच्चों की भी परवाह, बोली- अब ये मेरे पति हैं*

मथुरा16मार्च25*जीजा संग रहने की ऐसी जिद, शादीशुदा साली ने नहीं की दीदी और दो बच्चों की भी परवाह, बोली- अब ये मेरे पति हैं*

मथुरा16मार्च25*जीजा संग रहने की ऐसी जिद, शादीशुदा साली ने नहीं की दीदी और दो बच्चों की भी परवाह, बोली- अब ये मेरे पति हैं*

उत्तर प्रदेश के मथुरा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां को अपने जीजा से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह न की. अपना और दीदी का बसा बसाया घर उजाड़ कर वो जीजा संग लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. जब उसका भाई उसे लेने पहुंचा तो उससे भी लड़ने-झगड़ने लगी. बोली- अब ये दीदी के नहीं, मेरे पति हैं. हम दोनों साथ में ही रहेंगे.भाई को यह सुनते ही गुस्सा आ गया. उसने जीजा से कहा- आपको तो शर्म आनी चाहिए. मेरी बड़ी बहन के पति हो आप. दो बच्चे भी हैं आपके. अब आप मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो. बस इसी बात पर जीजा-साले में मारपीट शुरू हो गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस खुद इस केस को सुनकर दंग रह गई. साली अपने जीजा के साथ ही रहना चाहती है. फिलहाल, इस मामले में कोई फैसला नहीं हो सका है.

जानकारी के मुताबिक, करनाल निवासी एक युवती की शादी 12 वर्ष पहले नौहझील थाना के गांव एक गांव से हुई थी. महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. उसकी छोटी बहन की शादी पांच साल पहले हुई, उसे भी दो बच्चे हैं. लेकिन किसी को पता नहीं चला कि कब बड़ी बहन के पति से छोटी का चक्कर चल पड़ा. जीजा भी साली पर लट्टू हो गया. दोनों के बीच फिर संबंध बन गए. लेकिन घर वाले बीच में रोड़ा बने हुए थे. क्योंकि दोनों ही शादीशुदा थे. इसलिए चार महीने पहले जीजा-साली बिन बताए, छिपते-छिपाते घर छोड़कर भाग गए.

परिवार को मिली दोनों के साथ होने की खबर

दोनों फिर रायपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मजदूरी करने लगे. उधर घर वालों को पहले तो कुछ भी समझ न आया. फिर पता चला कि जीजा-साली साथ भागे हैं. दोनों की तलाश कर घर वाले उनके यहां अचानक आ धमके. यहां दोनों साथ रहते मिले. महिला का भाई उसे ले जाने लगा तो जीजा ने उसे रोक दिया. बहन भी जीजा का साथ देने लगी. फिर जीजा-साले में लड़ाई शुरू हो गई. भट्ठा मुनीम ने पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस फिर तीनों को थाने ले आई.

बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया साली जीजा के साथ रहने की जिद कर रही है. जीजा एवं साले में मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है. उधर, बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. कह रही है कि मैंन सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी ही बहन मेरा घर उजाड़ देगी. छोटी बहन का पति भी गुस्से में है. देखना होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है?

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.