मथुरा14सितम्बर24*बारिस का पानी घरों में घुसा, लोग पलायन करने के लिए मजबूर।
रिपोर्टर सुशील शर्मा वृंदावन से यूपीआजतक
ग्राम पंचायत जावरा के गांव चंद्रवन गांव में बारिश के कारण पानी भर गया पानी घरों में घुस गया प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता न मिलने पर गांव के लोग पलायन करके दूसरे गांव में जा रहे हैं और प्रशासन से बहुत ही नाराज हैं कोई भी सहायता नहीं मिल रही है इस बात की सूचना भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक पदाधिकारी को पता चला तो मौके पर जिला अध्यक्ष सोनवीर चौधरी जिला उपाध्यक्ष हरपाल चौधरी तहसील महासचिव सचिन चौधरी तहसील अध्यक्ष योगी चौधरी सभी पदाधिकारी लोगों से मिले और उनसे सब कुछ पूछा और उन्होंने बहुत ही दुख के साथ सब कुछ बताया उन्होंने कहा सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिली है और ना कोई अधिकारी आ रहा है एक दिन अधिकारी आए थे उसके बाद कोई अधिकारी नहीं आया गांव में बाहरी नुकसान हुआ है कई घर टूट कर गिर पड़े
More Stories
इन्दौर16मार्च25*इंदौर में वकीलों का उत्पात, टीआई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा*
लखनऊ16मार्च25*उत्तरप्रदेश बीजेपी के जिला /महानगर अध्यक्षों के नाम घोषित*
कानपुर नगर16मार्च25*सेल्फी ले रहे 4 दोस्त नदी में डूबे.. सर्च ऑपरेशन जारी.. नहीं लग पाया सुराग