मथुरा14जनवरी25*मथुरा में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ,
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक
मथुरा*सनातन धर्म परिषद भारत की बृजमंडल अध्यक्ष श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट के नेतृत्व में,मथुरा मातृशक्ति ने बद्रीनाथ मंदिर भूतेश्वर पर,भजन कीर्तन कर,खिचडी ,खीर,तथा मंगोडे वितरण कर ,मकर संक्रांति पर्व मनाया गया,
इस अवसर पर सनातन धर्म परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्रतिभा दीदी,तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष अरूणा गुप्ता जी का मथुरा आगमन हुआ, उन्होने बृजमंडल की कार्यकारिणी का गठन किया और पदाधिकारी गणों को नियुक्त पत्र प्रदान किये,
जिसमें ,बृजमंडल अध्यक्ष ऊषा सोलंकी,
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी शर्मा
बृजमंडल सचिव, रूचि दृवैदी
बृजमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी
बृजमंडल उपाध्यक्ष ,ममता कुलश्रेष्ठ
बृजमंडल उपाध्यक्ष, मोनिका भटृनागर
बृजमंडल मंत्री,बबिता अग्रवाल
तथा मथुरा की जिलाध्यक्ष
दीप्ति त्रिपाठी, एवं
सहधर्माचार्य के पद पर रूचि सक्सेना को नियुक्त किया,
इस अवसर पर रजनी कुलश्रेष्ठ,शशि कुलश्रेष्ठ, अनीता हरियाणा, गीता,पूजा, कल्पना, सरोज यादव,ऊषा रानी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल,गीता बृजराज, योगिता सोलंकी, आदि बहुत सी मातृशक्ति ने सहभागिता की तथा हर्ष व्यक्त किया,
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।