मथुरा14अप्रैल25वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को नशीला पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष रिफाइनरी के कुशल नेतृत्व में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नटवर पुत्र राजू नि0 ग्राम बाद थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को आज दिनांक 14.04.2025 समय 01.00 बजे घटना स्थल रेलवे फ्लाईओवर से करीब 150 मीटर आगे केवीएस स्कूल रोड पर अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 119/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
*अभियुक्त का नाम व पता–*
1. नटवर पुत्र राजू नि0 ग्राम बाद थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*बरामदगी-*
2200 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गाँजा ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 101/2020 धारा 147/148/323/324/325 भादवि थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
2. मु0अ0सं0 126/2020 धारा 147/149/336/504/506 भादवि थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
3. मु0अ0सं0 287/2019 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
4. मु0अ0सं0 335/2019 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
5. मु0अ0सं0 026/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
6. मु0अ0स0 137/2020 धारा 83/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
7. मु0अ0स0 273/2021 धारा 120बी,395,412 थाना सादाबाद कोतवाली जिला हाथरस
8. मु0अ0स0 298/2021 धारा 147/149/307 थाना सादाबाद कोतवाली जिला हाथरस
9. मु0अ0स0 300/2021 धारा 25/27/3/7 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद कोतवाली जिला हाथरस
10. मु0अ0स0 513/2021 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट एक्ट थाना सादाबाद कोतवाली जिला हाथरस
11. मु0अ0स0 217/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद कोतवाली जिला हाथरस
12. मु0अ0सं0 203/2024 धारा 115(2)/125/351(2)/351(3) बीएनएस थाना रिफाइनरी जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2. उ0नि0 श्री मोहनलाल थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार रिफाइनरी जनपद मथुरा
4. का0 1583 दीपक चौधरी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5. का0 1587 नितेश मलिक थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
6. का0 1840 विशाल तोमर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग