मथुरा14अगस्त24*श्रावण मास में आने वाले आगामी रक्षाबंधन को लेकर बी के पूजा पहुंचे जिला अधिकारी को राखी बांधने
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
आगामी रक्षाबंधन के पर्व को लेकर ब्रह्म कुमारी आश्रम से बीके पूजा वह बीके मनोज पाई बीके कृष्णा पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को राखी बांधने श्रावण मास में रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ा ही पावन माना जाता है वह भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है इस पावन अवसर पर सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधते हैं वह उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं ठीक उसी प्रकार भाई भी अपनी बहन के सरों पर हाथ रखकर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं वह बुराई और तकलीफों से बचाने का दृढ़ निर्णय लेते हैं इसीलिए इस बंधन को रक्षाबंधन कहा जाता है जिलाधिकारी कार्यालय पर रखियो से थाल सजा हुआ लेकर कार्यालय पर ही बैठकर की रक्षाबंधन की सारी रस्में पूर्ण
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट