July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा13दिसम्बर23*वृंदावन स्केटिंग अकादमी नें द्वितीय ऑफ आइस जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता प्रथम रैंक प्राप्त की

मथुरा13दिसम्बर23*वृंदावन स्केटिंग अकादमी नें द्वितीय ऑफ आइस जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता प्रथम रैंक प्राप्त की

मथुरा13दिसम्बर23*वृंदावन स्केटिंग अकादमी नें द्वितीय ऑफ आइस जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता प्रथम रैंक प्राप्त की

वृंदावन स्केटिंग अकादमी नें जिला आयुष स्केटिंग एसोसिएशन मथुरा के द्वारा आयोजित द्वितीय ऑफ आइस जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता प्रथम रैंक प्राप्त की
आइस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला आयुष स्केटिंग एसोसिएशन मथुरा के द्वारा आयोजित द्वितीय ऑफ आइस जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल महोली रोड पर खेली गई जिसमें जनपद के 20 स्कूलों के 123 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 35 कोच मैनेजर ने प्रतिभा किया जिसमें उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक प्रणव गोयल द्वारा किया गया विशेष अतिथि के रूप में जैन इंटर कॉलेज के खेल अधिकारी डीके सिंह रहे
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार, आयु वर्गों 5-7 मैं प्रथम लक्ष्य गोयल द्वितीय इवान खण्डेलवाल तृतीय इश्रित अग्रवाल रहे
आयु वर्गों 5-7 बालिका प्रथम कृति सिंह द्वितीय वंशिका खंडेलवाल तृतीय खुशी सिंह रहे
आयु वर्गों 11-13 प्रथम पथ अग्रवाल द्वितीय राजीव कृष्ण
तृतीय प्रेत वर्मा
आयु वर्गों 13-15 अतुल चौधरी
द्वितीय स्थान पर भानु ठाकुर तृतीय
आयुष ठाकुर रहे
आयु वर्गों 15-17 प्रथम स्थान सूरज सिंह द्वितीय सुमित तृतीय देव अग्रवाल रहे
क्वाट इवेंट 7-9 प्रथम प्रेम चौधरी द्वितीय देव विश्वकर्मा तृतीय ओझा सिंह
बालिका प्रथम मीका सिंह द्वितीय भव्य राघव तृतीय रितिका
तकनीकी कार्य कोच लकी कुमार , विपिन गौतम, राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार,मयंक कुमार राकेश सैनी, छत्रपाल सिंह पवन कुमार अक्षय कुमार आदि रहे शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है अभी तक इस तरह की प्रतियोगिता मथुरा मैं नही हुई है और आगे भी प्रतियोगिता होती रहेंगी।
प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव श्री कन्हैया गुर्जर रहे इस अवसर पर कन्हैया गुर्जर ने कहा खेल ही स्वस्थ मस्तिष्क और जीवन में उन्नति को अग्रसर करता है आज का उद्देश्य खेलेंगे कूदेंग बनेंगे लाजवाब, मथुरा में युवाओं को खेल में अपना कैरियर बनाना चाहिए इससे रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी को बधाई दी

मथुरा से संवाददाता नितेश सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.