मथुरा12जून2025*मथुरा वृंदावन रेल लाइन प्रोजेक्ट रक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार*
*संवाददाता मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
*मथुरा में हमारे प्रयास लाए रंग जैसा की आप सभी को विधित है सम्पपर्ण बृजवासियों ने जिसमें नागरिकों ने, व्यवसाइयों ने, व्यापारियों ने, उद्यमियों ने व पक्ष-विपक्ष के सभी राजनैतिक दलों ने जिस मूल स्वरूप को 21 फुट उठाकर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन डालने का व उसके सहारे से दोनों तरफ़ रेलवे की भूमि पर ग्यारह फुट ऊँची आर.सी.सी की दीवार बनाने की योजना का साकार रूप दिया जा रहा था उसका सम्पूर्ण लोगों ने विरोध किया व मैंने स्वयं वृन्दावन रेलवे स्टेशन से सैंकड़ों साथियों के साथ मथुरा जंक्शन तक पदयात्रा कर सबसे पहले विरोध किया था व डी. आर.एम को मथुरा जंक्शन पर ज्ञापन सौंपा था जिसमें वृंदावन, धोरेरा, जयसिंग पुरा, बिरला मंदिर, डीग दरवाजा, कैलाश नगर, बृजनगर, नानक नगर व डंपियर के सभी निवासियों ने विरोध जताते हुए साथ दिया।
मुझे खुशी है व मैं आभार व्यक्त करता हूँ कि हमारी सभी बृजवासियों की मेहनत रंग लायी। क्योंकि वो प्रोजेक्ट जान हित में व्यावहारिक नहीं था वो प्रोजेक्ट शहर को दो भागों में बांटने का काम कर रहा था जिससे शहर वासियों की हवा-पानी बंद हो जाता क्योंकि उसमें 17 पुल का निर्माण करा जा रहा था इसलिए सरकार / रेल विभाग ने रेलवे लाइन डालने का निर्णय निरस्त किया है।
हम सरकार व केंद्रीय रेलवे का आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में इसपर पर 4वे रोड लाइन बिछाने का मार्ग प्रशस्त किया जाए इसकी माँग करते हैं जिससे मथुरा-वृंदावन की ट्रैफिक की समस्या से बृजवासी व पर्यटकों, धार्मिक श्रद्धालुओं को सुविधा व निज़ात प्राप्त होगी।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू
लखनऊ12जुलाई25*बारिश ने नगर पंचायत मोहनलालगंज के कार्यों की खोली पोल।
लखनऊ12जुलाई25*थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की डीसीपी दक्षिण निपुल अग्रवाल ने*