मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
मथुरा10सितम्बर24*घर के सामने जान से मारने की नीयत से चलाई तमंचे से गोली ।
तमथुरा के लक्ष्मी नगर कुआं वाली गली में घर के सामने जान से मारने की नीयत से चलाई तमंचे से गोली ।
यह घटना रात्रि के लगभग 11:00 बजे के बाद की है जिसमें दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर दो-दो तीन-तीन लोग सवार होकर लक्ष्मी नगर कुआं वाली गली में भिकचंद पुत्र स्वर्गीय शिवलाल के घर के सामने हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करते हुए निकले यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,
सीसीटीवी कैमरे और गली के ही कुछ लोगों ने बताया की उनमें से दो व्यक्ति छोटू उर्फ पिडा व रिंकू उर्फ टैटा पुत्र स्वर्गीय हरी बाबू के रूप में पहचान हुई है उक्त लोगों ने आगे चलकर आदित्य उर्फ टीनू पुत्र महेश चंद्र नाम लेते हुए उसे गोली से जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए ,
सुबह उक्त दोनों लोगों और अन्य अज्ञातों के खिलाफ भीकचंद एवं आदित्य उर्फ तीनों ने थाने में शिकायत दर्ज कर दी है देखना है कि थाना जमुना पर पुलिस कब तक दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करती है
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण