मथुरा09सितम्बर2024*राया पुलिस द्वारा तीन वारंटी को किया गया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना राया पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा* आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना राया के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1.रामरुप पुत्र भजना नि0ग्राम नगला पिरसुआ थाना राया जनपद मथुरा सम्बन्धित वाद सं0 -15155/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 को दिनांक 09.09.2024 समय करीब 06.00 बजे अभियुक्त के घर से व 2.प्रेमवीर पुत्र जयपाल सिंह नि0ग्राम सरुपा थाना राया जनपद मथुरा सम्बन्धित वाद सं0 3363/IX/08 व अ0सं0-63/06 धारा 279/338/304ए भा0द0वि0 को दिनांक 09.09.2024 समय करीब 07.00 बजे अभियुक्त के घऱ से तथा 3. आसिफ पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला व्यापारियान कस्वा व थाना राया जनपद मथुरा सम्बन्धित वाद सं0-37322/IX/24 व अ0सं0-178/23 धारा 147/148/149325/504/506/336/342/427 भा0द0वि0 को दिनांक 09.09.2024 समय करीब 08.50 बजे अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम व संबंधित चालानी–*
1.रामरुप पुत्र भजना नि0ग्राम नगला पिरसुआ थाना राया जनपद मथुरा
सम्बन्धित वाद सं0 -15155/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि0
2.प्रेमवीर पुत्र जयपाल सिंह नि0ग्राम सरुपा थाना राया जनपद मथुरा
सम्बन्धित वाद सं0 3363/IX/08 व अ0सं0-63/06 धारा 279/338/304ए भा0द0वि0
3.आसिफ पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला व्यापारियान कस्वा व थाना राया जनपद मथुरा
सम्बन्धित वाद सं0-37322/IX/24 व अ0सं0-178/23 धारा 147/148/149325/504/506/336/342/427 भा0द0वि0
गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय–
1.अभि0 रामरूप – अभियुक्त के घर से, दिनांक 09.09.2024 समय करीब 06.00 बजे
2.अभि0 प्रेमवीर – अभियुक्त के घर से, दिनांक 09.09.2024 समय करीब 07.00 बजे
3.अभि0 आसिफ – अभियुक्त घर से, दिनांक 09.09.2024 समय करीब 08.50 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार थाना राया, मथुरा
2.उ0नि0 सचिन कुमार चौकी प्रभारी बिचपुरी थाना राया , मथुरा
3.उ0नि0 श्री दीपर नागर थाना राया जनपद मथुरा
4.हे0का0 1160 अजय कुमार ,थाना राया मथुरा
5.हे0का0 253 अनीश कुमार थाना राया मथुरा
6.का0 3056 पंकज कुमार थाना राया मथुरा
7.का 1000 अजय कुमार थाना , राया मथुरा
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण