🆕 मथुरा ब्रेकिंग….
मथुरा09मार्च25*एक लाख इनामी ढ़ेर….
यूपी के मथुरा में रविवार की सुबह-सुबह एक एनकाउंटर में एक लाख का ईनामिया छैमार गिरोह का सरगना दुर्दात अपराधी फ़ाती असद मारा गया है। असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे दर्ज थे। रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें यह दुर्दात अपराधी घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।*
जिसके विरुद्ध तीन दर्जन से ज़्यादा लूट,डकैती,हत्या के ज्ञात मुक़दमे है, इसके विरुद्ध उत्तरप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में मुक़दमे दर्ज थे, उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के विरुद्ध यह एक बड़ी सफलता है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*