मथुरा08दिसम्बर23*सदर कोतवाली में चोरी को अंजाम दिए जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गणों को किया गिरफ्तार
*थाना सदर-बाजार पुलिस,कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम मथुरा द्वारा ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर सोने व चाँदी के जेवरात लूट कर ले जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये सोने व चाँदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 02 अवैध तमंचा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* महोदय द्वारा उक्त घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त घटना के अनावरण हेतु 04 टीमों का गठन किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार द्वारा थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 380/23 धारा 392/307/342 भादवि की घटना का सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस सैल एवं अन्य वैज्ञानिक एवं इलैक्ट्रानिक साक्ष्य की सहायता से सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. कार्तिक पटेल उर्फ पपला गुर्जर पुत्र राजवीर पटेल निवासी आजमपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 2. अरविन्द पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अवैरनी थाना बल्देव हाल किरायेदार पुष्पांजली द्वारिका थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 3. सौरभ चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी नगला भरऊ थाना राया जनपद मथुरा को दिनांक 07.12.2023 को समय 19.30 बजे सिंचाई विभाग की खाली जमीन कच्चा रास्ता औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में लूटे गये सोने व चाँदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । फरार चल रहे अभियुक्त दिनेश पुत्र भूरी सिंह निवासी रदोई थाना बल्देव जनपद मथुरा की तलाश जारी है ।
मथुरा से संवाददाता नितेश सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M