मथुरा08जून24*जीवन आनंद फाउंडेशन दे रहा है बृजवासियों को जन कल्याण की सुविधा*
मथुरा में जीवन आनंद फाउंडेशन नाम की एक संस्था है जो की जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है जीवन आनंद फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष गीता दिवाकर जी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारी संस्था जनहित के लिए कार्य करती है जहां शिक्षा सभ्यता पर्यावरण जैसी प्रणालियों पर कार्य कर रहे हैं अध्यक्ष जी ने कहा कि कुछ गरीब परिवार होते हैं जो पैसे की कमजोरी की वजह से बच्चे का पालन पोषण व शिक्षा और ज्ञान की विद्या से वंचित रह जाते हैं इस तरह गरीब परिवार बीमारी में भी सही इलाज भी सही समय पर नहीं प्राप्त कर पाते जल कल्याण की इन्हीं कमजोरी को दूर करने के लिए जीवन आनंद फाउंडेशन की गणना हुई जिला अध्यक्ष गीता जी ने बीजेपी लीडर वह फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत और कुलविंदर कौर के बीच हुई चित चैट पर भी अपने शब्द रखें उन्होंने कहा कि कंगना जी को किसान परिवार की महिलाओं के लिए इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था कि वह 100 या ₹200 में जाकर बैठी हैं वह अपने हक और मांग के लिए लड़ रही है जिस कारण वहां बैठी हुई है कंगना जी को इस तरह के भाषा प्रयोग नहीं करनी चाहिए
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-