January 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा04सितम्बर24*हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो अभियुक्तों पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

मथुरा04सितम्बर24*हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो अभियुक्तों पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

मथुरा04सितम्बर24*हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो अभियुक्तों पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

पत्रकार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

*दिनांक 01.09.2024 को थाना महावन क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति/सीमेन्ट सप्लायर की हत्या कर लूट करने वाले दो शातिर बदमाश/लुटेरो से थाना महावन पुलिस व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम की हुई पुलिस मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ पैर में गोली लगने से अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार, उपचार हेतु भेजा अस्पताल । अभियुक्तगण के कब्जे से मृतक से लूटी हुई चैन/अँगूठी/8500 रुपये नगदी तथा एक बिना नंबर की मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।*

दिनांक 03/04-09-24 की रात्रि में पुलिस इनपुट के आधार पर एसओजी टीम एवं थाना महावन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/2024 धारा 309(6)/103(1) बीएनएस से संबंधित सीमेन्ट सप्लायर जितेन्द्र सिंह की दि0 01.09.2024 को गमछा से गला घोटकर हत्या कर लूट करने वाले दो शातिर बदमाश /लुटेरे 1. हरेन्द्रपाल उर्फ गांधी पुत्र महीपाल निवासी मनोहरपुर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष 2. गीतम सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी मनोहरपुर थाना महावन जिला मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष को मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया । अभियुकतगण उपरोक्त के कब्जे से मृतक से लूटी गयी चैन (टूटी हुई)/अंगूठी/8500 रु0 नगदी, दो अवैध तमंचा/कारतूस व बिना नंबर की मो0सा0 बरामद की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. हरेन्द्रपाल उर्फ गांधी पुत्र महीपाल निवासी मनोहरपुर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष ( घायल/गिरफ्तार)
2. गीतम सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी मनोहरपुर थाना महावन जिला मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष ( घायल/गिरफ्तार)
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
लक्ष्मीनगर महावन रोड पर नगला पापडी तिराहा थाना क्षेत्र महावन मथुरा

*बरामदगी-*
1. एक चैन मृतक से लूटी हुई
2. एक अंगूठी मृतक से लूटी हुई
3. 8500/- रुपये नकद (मृतक से लूटे हुये)
4. 02 अवैध तमंचा .315 बोर
5. 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
6. 03 खोखा कारतूस .315 बोर
7. एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट

*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 201/2024 धारा 309(6)/103(1) बीएनएस थाना महावन जनपद मथुरा

*नोट- अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है ।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.