मथुरा02सितम्बर24*घर से बाहर खेल रहे बच्चे की जान आई आफत में, बेकाबू हुई गाय ने घायल किया खेल रहे चिंटू को
मथुरा! थाना हाईवे गांव असगरपुर सतोहा में बेकाबू हुई गाय ने बच्चे को सिंग पर उठा कर भेक दिया , रोकने पर भी न रुकी गाय,गिरने पर बच्चे को गहरी चोटे, बाल बाल बची बच्चे की जान
घर से बाहर सुबह सात बजे खेल रहे चिंटू पुत्र गुड्डू को पड़ोसी की एक बेकाबू गाय ने सिंघो पर उठा के पटक दिया गाय इतनी बेकाबू हो गई के रोकने पर भी नहीं रुकी बच्चे की आवाज हो शोर सुन गुड्डू व पत्नी घर से बाहर को दौडे जैसे तैसे गाय को भगा कर बच्चे को बचाया बच्चे के सिर पैर व पसलियो में चोट आई है पड़ोस के कुमरपाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद की गाय बेकाबू हो कर बाहर खेल रहे 3वर्षीय चिंटू पर हावी हो गई आनन फानन बच्चे को अस्पताल लेकर भागे जहा दिनेश हॉस्पिटल में चिंटू का उपचार कराया गया

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*