मथुरा 4 अप्रैल 2025* कार में तस्करी कर ले जायी जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा सहित 02 गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो/शस्त्र की तस्करी करने वाले अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया मांट के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में उ0नि भुवनेश कुमार दीक्षित मय पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अपराधीगण के दिनांक 04.04.2025 को समय सुबह 03.15 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर LHS साईड पर नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 100 के पास से 02 अभियुक्तगण 1. दयानंद कुमार यादव पुत्र बाबू लाल यादव निवासी रानीपुर थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार उम्र लगभग 30 वर्ष 2. श्यामल तिवारी पुत्र मानिक तिवारी निवासी जय बिहार फेज -2 गली नंबर – 8 नजफगढ़ थाना नजफगढ़ दिल्ली उम्र लगभग 32 वर्ष वाहन वोक्सवैगन विन्टो कार नम्बर DL13 C 3850 से तस्करी कर ले जायी जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा 11 पेटी (ROYAL STAG PREMIER WHISKY , ROYAL GREEN WHISKY व AMERICAN PRIDE WHISKY) (प्रत्येक 750M.L.) जो हरियाणा से लखनऊ लेकर जा रहा था को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अ0सं0 54/25 धारा 63 आब0 अधि0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. दयानंद कुमार यादव पुत्र बाबू लाल यादव निवासी रानीपुर थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार उम्र लगभग 30 वर्ष ।
2. श्यामल तिवारी पुत्र मानिक तिवारी निवासी जय बिहार फेज-2 गली नंबर-8 नजफगढ़ थाना नजफगढ़ दिल्ली उम्र लगभग 32 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 54/25 धारा 63 आबकारी अधिनियम ।
*बरामदा माल-*
1. 09 पेटी (ROYAL STAG PREMIER WHISKY) (प्रत्येक 750M.L.)
2. 01 पेटी (ROYAL GREEN WHISKY ) (प्रत्येक 750M.L.)
3. 01 पेटी (AMERICAN PRIDE WHISKY) (प्रत्येक 750M.L.)
4. वोक्सवैगन विन्टो कार नम्बर DL13 C 3850
*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
01- प्रभारी निरीक्षक श्री जशवीर सिंह थाना मांट मथुरा ।
02- उ0नि0 श्री भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
03- है0का0 1786 सुनील कुमार थाना मांट मथुरा ।
04- का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा ।
05- का0 1624 रोहित कुमार थाना मांट मथुरा ।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*