मथुरा 29 मार्च 2025* 01 अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लोकेश पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम सिहोरा थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष को 22 पौव्वे नगीना ब्राण्ड जबरदस्त देशी शराब (मसाला) के साथ राया कट से पीएनसी कैम्प की तरफ 100 मीटर पहले थाना राया मथुरा से दिनांक 28.03.2025 को समय 21:00 बजे गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध में थाना राया पर 0098/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय:-*
अभियुक्त लोकेश उपरोक्त —–दिनांक-28.03.2025 समय 21:00 बजे स्थान- राया कट से पीएनसी कैम्प की तरफ 100 मीटर पहले थाना राया मथुरा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. लोकेश कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह नि0 नगला तेजा सिहोरा थाना जमुनापार जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष ।
*बरामद माल का विवरण*
22 पौव्वे नगीना ब्राण्ड जबरदस्त देशी शराब (मसाला)
*आपराधिक इतिहास–*
*अभियुक्त लोकेश उपरोक्त*
1.मु0अ0सं0 0392/2024 धारा 60 आवकारी अधि0 थाना राया मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 0098/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना राया मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया, मथुरा ।
2. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना राया, मथुरा ।
3. है0का0 456 संजीव कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
4. का0 682 हरगोविन्द थाना राया जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री
कानपुर देहात08जुलाई25*संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ-सफाई, जागरूकता अभियान*