मथुरा 29 दिसंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना माँट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना माँट पर पंजीकृत मु0अ0स0 269/2025 धारा 110/115(2)/352/131/117(2) बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त शिवम पुत्र जितेन्द्र निवासी गाँव नगला सिरिया थाना मांट जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को अभियुक्त के घर ग्राम नगल सिरिया से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में थाना माँट पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुद अभियुक्त का नाम व पता—*
शिवम पुत्र जितेन्द्र निवासी गाँव नगला सिरिया थाना मांट जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
अभियुक्त का घर ग्राम नगला सिरिया से, दिनांक 29.12.2025 समय 11:00 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0स0 269/2025 धारा 110/115(2)/352/131/117(2) बीएनएस थाना माँट जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.उ0नि0 अवधेश कुमार पुरोहित थाना माँट जनपद मथुरा ।
2.है0का01645 मुकेश कुमार थाना माँट जनपद मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*