मथुरा 29 दिसंबर 25*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 29.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 806/2025 धारा 305(a)/331(3) बीएनएस की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त राज पुत्र अमर निवासी झोपडपट्टी जेल चौराहा झाँसी उत्तर प्रदेश हाल पता झोपड पट्टी कम्पनी बाग थाना सदर बाजार जनपद आगरा उम्र करीब 18 वर्ष को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास से चोरी के माल 02 मोबाइल, 01 इन्वर्टर, 12 टोंटिया व 06 ऐ0सी0 के पाइप के टुकडे के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 28.12.2025 को वादी मुकदमा ने थाना उपस्थित आकर इस आशय एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा डैम्पियर नगर मे स्थित आफिस से एक LUMINOUS कम्पनी का इन्वर्टर, ए0सी0 के कापर के पाईप, दो मोबाईल ASUS व MOTOROLA कम्पनी के मोबाईल आदि सामान चोरी कर लिये गये है । वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-806/25 धारा 305(a)/331(3) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त राज उपरोक्त को आज दिनांक 29.12.2025 को मुखबिर की सूचना में चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
राज पुत्र अमर निवासी झोपड पट्टी जेल चौराहा झाँसी उत्तर प्रदेश हाल पता झोपड पट्टी कम्पनी बाग थाना सदर बाजार जनपद आगरा उम्र करीब 18 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास से, दिनांक 29.12.2025 समय 10.50 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0-806/25 धारा 305(a)/331(3) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
(1) दो मोबाइल ।
(2) एक इन्वर्टर LUMINOUS कम्पनी रंग नीला ।
(3) 12 टोंटिया ।
(4) 06 ऐ0सी0 के पाइप के टूकडे
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 मांगेराम थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0कां0 71 संजीव कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.है0कां0 1219 अभिषेक कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*