मथुरा 28 अप्रैल 25* द्वारा 02 वारण्टी को किया गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एवं वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान प्र0नि0 नौहझील के कुशल नेतृत्व में थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 वारण्टी 1.शैलेन्द्र सिंह उम्र करीब 52 वर्ष , 2.सतेन्द्र उम्र करीब 55 वर्ष पुत्रगण बिजेन्द्र निवासीगण भगत भकरैलिया सम्बन्धित न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश विशेष न्यायधीश ई0सी0 एक्ट जनपद मथुरा वाद सं0 90/09 अ0स0 207/09 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना नौहझील जनपद मथुरा को अभियुक्तगण के मशकन से दिनांक 27.04.25 समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम व पता—*
1.शैलेन्द्र पुत्र बिजेन्द्र उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम भगत भकरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा।
2.सत्येन्द्र पुत्र बिजेन्द्र उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम भगत भकरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
ग्राम भगत भकरैलिया थाना नौहझील से, दिनांक 27.04.25 समय करीब 22.45 बजे ।
*आपराधिक इतिहास—*
मु0अ0स0 207/09 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
वाद सं0 90/09 अ0स0 207/09 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना नौहझील जनपद मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्र0नि0 रवि त्यागी थाना नौहझील मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विनीत कुमार चौकी प्रभारी नानकपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3.का0 1710 मोहित मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक