मथुरा 25 अक्टूबर 25*थाना छाता में समाधान दिवस का आयोजन*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन मथुरा द्वारा थाना छाता पर समाधान दिवस में उपस्थित होकर आम जनमानस की शिकायतों को सुना,समाधान दिवस में कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, कार्यवाही हेतु शेष 04 प्रार्थनो पत्रो के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा l किसानों से पराली को ना जलाए जाने का अनुरोध किया, थाना छाता पर नियुक्त समस्त उपनिरीक्षकगण के साथ गोष्ठी का आयोजन किया, उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित विवेचनाओं/प्रार्थना पत्रो/ वारण्टो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l*

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग