मथुरा 21 मई 25* दो अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार तलाशी से अवैध हथियार बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना मांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कूपगढ़ के पास कच्चे रास्ते पर बने टावर के पास से घटना 20.05.2025 समय 18.05 बजे अभियुक्तगण 1. दीपक उर्फ प्रीतम चरण उर्फ काले पुत्र गोपाल प्रजापति निवासी सरीला थाना सरीला जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष 2.अरुण रिछारिया पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी परारजौनी (पराउवारी) थाना महोकंठ जिला महोबा उम्र करीब 22 वर्ष से चोरी का वाहन कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद जिसका रजि0 न0 DL8CAH5277 व दौराने जामा तलाशी अभियुक्त दीपक उर्फ प्रीतम चरण उर्फ काले उपरोक्त से एक अदद पौनिया 12 बोर मय 01 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त अरुण रिछारिया उपरोक्त से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0 101/25 धारा 35(1)/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक-*
गिरफ्तारी दिनांक – 20.05.2025 को समय करीब 18.05 बजे
स्थान- कूपगढ़ के पास कच्चे रास्ते पर बने टावर के पास
*बरामदगी-*
1.चोरी का वाहन कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद जिसका रजि0 न0 DL8CAH5277
2.अभियुक्त दीपक उर्फ प्रीतम चरण उर्फ काले उपरोक्त से एक अदद पौनिया 12 बोर मय 01 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 12 बोर
3.अभियुक्त अरुण रिछारिया उपरोक्त से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. दीपक उर्फ प्रीतम चरण उर्फ काले पुत्र गोपाल प्रजापति निवासी सरीला थाना सरीला जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष
2. अरुण रिछारिया पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी परारजौनी (पराउवारी) थाना महोकंठ जिला महोबा उम्र करीब 22 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्तगण का
*आपराधिक इतिहास-*
मु0 अ0 सं0 101/25 धारा 35(1)/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मांट मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01. प्र0नि0 श्री जसबीर सिंह थाना मांट मथुरा ।
02.उ0 नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
03.उ0नि0 शरद कुमार त्यागी थाना मांट मथुरा ।
04 है0का0 1645 मुकेश कुमार थाना मांट मथुरा ।
05.है0का0 251 रामकुमार थान मांट मथुरा
06..का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा ।
07.का0 1624 रोहित कुमार थाना मांट मथुरा ।
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*