November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 21 नंबर 25*वृन्दावन पुलिस द्वारा 5 वर्ष की बालिका का अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 21 नंबर 25*वृन्दावन पुलिस द्वारा 5 वर्ष की बालिका का अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 21 नंबर 25*वृन्दावन पुलिस द्वारा 5 वर्ष की बालिका का अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0स0 651/25 धारा 137(2) बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त लकी पुत्र स्व0 बबलू निवासी पथरिया फाटल मल्लूपुरा वार्ड नम्बर 4 दमोह थाना सिटी कोतवाली दामोह जिला दामोह मध्य प्रदेश उम्र करीब 23 वर्ष को रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते से किया गिरफ्तार तथा अपह्रत बालिका उम्र करीब 5 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

*घटना का विवरणः-* दिनांक 12.11.2025 को मुकदमा वादिया श्री द्वारा थाना वृन्दावन पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी बच्ची उम्र करीब 05 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है । वादिया मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 651/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बालिका की बरामदगी हेतु टीमो का गठन कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु टीमो को रवाना किया गया । गठित ठीम द्वारा आज दिनांक 21.11.2025 को रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते से अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा बालिका को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के सुपुर्द किया गया । परिवारिजनो द्वारा जनपद मथुरा एवं राया पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—-*
लकी पुत्र स्व0 बबलू निवासी पथरिया फाटल मल्लूपुरा वार्ड नम्बर 4 दमोह थाना सिटी कोतवाली दामोह जिला दामोह मध्य प्रदेश उम्र करीब 23 वर्ष ।

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते से, दिनांक 21.11.2025 समय 14.36 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 651/25 धारा 137(2) बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.म0उ0नि0 स्मिति पवार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 667 रंजीत सिह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 2002 विजेन्द्र सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।