मथुरा 15 जुलाई* गाँव भरतीया तहसील छाता में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जनसभा का आयोजन किया गया।
संवाददाता – मथुरा से नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 15 जुलाई* गाँव भरतीया तहसील छाता में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें मथुरा जिले की भीम आर्मी टीम मुख्य रूप से मौजूद रही सभा में ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज़्यादा संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जोड़ना रहा सभा के उपरांत मथुरा ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप सागर द्वारा ग्रामीणों को भीम आर्मी संगठन जो जोड़ा गया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज़, महिला सम्मान और दबे कुचले, गरीब, बेसहाय, लोगों की मदद का भरोषा दिलाया।
सभा में मौजूद रहे:-
ज़िला संयोजक एडवोकेट दिलीप सागर ।
पूर्व आगरा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार ।
जिला महासचिव महेंद्र सिंह ।
जिला कोषाध्यक्ष जगमोहन निषाद ।
छाता तहसील महासचिव ललित कर्दम ।
छाता तहसील संगठन मंत्री गुड्डू ।
अजय कर्दम, ज़िला सहसंयोजक ।
ग्राम संयोजक उमेश कुमार ।
ग्राम सहसंयोजक चुन्नीलाल।
ग्राम सदस्य रिंकू , रमाकांत, आकाश कुमार ।
ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ।
सुरेन्द्र पाल ग्राम सदस्य ।
ग्राम सदस्य नीरज ।
ग्राम सदश्य जीतेश, सोनू सत्यप्रकाश तथा
छाता तहसील संयोजक सुनील कुमार

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई