मथुरा 13 मार्च 2025*थाना महावन पुलिस द्वारा रात्रि के समय चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आजतक
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महावन के कुशल नेतृत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा, दिनांक 11.03.2025 को रात्रि में ग्राम मनोहरपुर के घर से सोने, चाँदी के जेवरात व नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर दीपक पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर थाना महावन मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी के माल व अवैध चाकू के साथ आज दिनांक 13.03.2025 को समय 09.41 बजे निर्माणाधीन बरेली-जयपुर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
दीपक पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर थाना महावन मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*बरामदगी का विवरण:-*
1. 01 जोडी पैरों की पायल सफेद धातु
2. 01 जोडी पैरो की तोड़िया सफेद धातु
3. 01 अदद सिक्का सफेद धातु
4. 01 जोडी कान की झुमकी पीली धातु
5. 01 अदद अंगूँठी
6. 8500/ रूपये नकदी
7. 01 अदद नाजायज चाकू
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1-मु0अ0सं0 124/2024 धारा 380,411 आईपीसी थाना महावन मथुरा।
2-मु0अ0सं00/2025 धारा 305,331(4),317(2) बीएनएस थाना महावन जनपद मथुरा।
3-मु0अ0सं0 068/2025 धारा 4,25 आर्म्स एक्ट थाना महावन जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो के नाम:-*
1-थानाध्यक्ष डेजी पवाँर थाना महावन जनपद मथुरा।
2-उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना महावन जनपद मथुरा।
3-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना महावन जनपद मथुरा।
4-का0 69 मौ0 नासिर थाना महावन जनपद मथुरा।
5-है0का0 1417 सोयब अली थाना महावन जनपद मथुरा।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*