मथुरा 11 मार्च 2025 परीक्षा केन्द्र पर हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा बहुत शांतिपूर्वक ढंग से कराई जा रही है।
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक।
परीक्षा केंद्र श्री लाखा इंटर कॉलेज बिरवाला हरनौल मांट मथुरा मैं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सन 2025 की बहुत शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराई जा रही है इस विद्यालय में कोई सुरगुल आपत्ति जनक सामग्री नहीं पाई गई एवं परीक्षा संपन्न कराई जा रही है
केंद्र व्यवस्थापक श्री यशवीर सिंह
परीक्षा प्रभारी डॉक्टर अनुग्रह नारायण पांडे सह परीक्षा प्रभारी लोकेंद्र सिंह चौधरी स्टेटिक मजिस्ट्रेट गिर्राज प्रसाद शर्मा अति केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर रोली तिवारी
कक्षा निरीक्षक जयवीर सिंह नरेंद्र पाल श्रीमती पूजा दिनेश कुमार विशाल मिश्रा अरविंद सिंह किशोर शर्मा संजय कुमार दीक्षित नरेंद्र कुमार डॉक्टर रमेश चंद्र आदि के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 सफलतापूर्वक संपन्न कराई जा रही है
More Stories
धनबाद/झारखंड24अप्रैल25* पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में एक दिवसीय धरना,
मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
ई दिल्ली24अप्रैल25 देश के पक्ष विपक्ष सभी नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।