मथुरा 09 सितम्बर 2024* *थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 09 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना शेरगढ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा द्वारा दौराने अभियान चला कर 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को अभियुक्तगण के मसकन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम व संबंधित चालानी–*
1-बंटी पुत्र भवर सिह निवासी ग्राम पीरपुर थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 35 बर्ष
सम्बन्धित वाद संख्या 3621/2016 राज्य वनाम बंटी, अपराध संख्या-120/2014 धारा- 147/148/149/307/504/506 भा.द.वि. थाना शेरगढ मथुरा
2-मुनफैद पुत्र कल्लू उर्फ कल्ला निवासी मस्जिद के पास ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा
सम्बन्धित वाद संख्या 20682/2021 खण्डेल ट्रेक्टर वनाम मुनफैद धारा 138 एनआई एक्ट थाना कोतवाली मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समय–*
1-अभि0 मुनफैद ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा
2-अभि0 बंटी ग्राम पीरपुर थाना शेरगढ मथुरा
दिनांक 08.09.2024 को समय- भिन्न-भिन्न
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.थानाध्यक्ष नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री मनोज कुमार भाटी थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री मौहम्मद बिलाल थाना शेरगढ जनपद मथुरा
4.का0 1971 सन्दीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें