मथुरा 08 सितम्बर 2024 थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 26 ग्राम अवैध स्मैक सहित किया गिरफ्तार ।
संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 08 सितम्बर 2024 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2024 को समय करीब 22.50 बजे सुनरख जाने वाली सड़क किनारे बने सरकारी नल से करीब 50 कदम दूर खाली खेत से अभियुक्त विष्णु कुमार पुत्र स्व0 बाबू लाल निवासी ग्राम तेहरा थाना जैत जिला मथुरा को 26 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 426/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता
विष्णु कुमार पुत्र स्व0 बाबू लाल निवासी ग्राम तेहरा थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विष्णु कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
स्थान – सुनरख जाने वाली सड़क किनारे बने सरकारी नल से करीब 50 कदम दूर खाली खेत से, दिनांक 07.09.2024 समय करीब 22.50 बजे
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विष्णु कुमार उपरोक्त से बरामदगी का विवरण
26 ग्राम अवैध स्मैक ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विष्णु कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 426/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विष्णु कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3.उ0नि0 शिवशरन सिंह चौकी प्रभारी रमणरेती थाना वृन्दावन मथुरा।
4.है0का0 1017 रितेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
5.का0 2930 नितिन कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
6.का0 1370 अमन कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान