मऊरानीपुर8सितंबर24*48 वर्षीय युवक को बिजली का करन्ट लग गया
रविवार की सुबह ग्राम पंचायत निवासी शिवलाल मोर्या पुत्र रामेश्वर उम्र 48 वर्ष को बिजली करेंट लग गया। जिससे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
झांसी। ग्राम पंचायत भण्डरा निवासी सुभाष चन्द्र मोर्य ने बताया कि रविवार की सुबह जब छोटा भाई जागकर बाहर निकला तो वह निजी कनेक्सन में लगे लोहे के पाइप के संपर्क में आ गया जिससे उसे बिजली का करेंट लग गया। जिसे इलाज के लिए सीएससी केंद्र ले जाया गया गनीमत कोई अनहोनी घटना नही हुई।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपीआजतक।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….