मऊरानीपुर06अगस्त*श्रावण मास में हो रही जय बंम बंम भोले की।
मऊरानीपुर ( झांसी) । ग्राम देवरीघाट में लक्ष्मन सिंह बैंस के आवास पर पंडित रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, कमलेश शास्त्री, शालिकराम रावत आदि विद्वानों पंडितों द्वारा द्वारा 21 हजार शिवलिंग निर्माण, शिर्वाचन एवं महामृत्युंजय का जाप व पाठ किया गया। इस दौरान यजमान रत्ना सिंह अमर सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरपाल सिंह, सुखपाल सिंह, बहादुर सिंह, भानप्रताप सिंह, अक्षय रिछारिया, कल्लू महाराज, राजू अड़जरिया, आनंद सिंह ,देवेंद्र सिंह, रम्मू सिंह, रोहित,आर्यन, कान्हा आदि मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली25जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर25जनवरी25*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पदचिह्नों पर चलने की शपथ दिलाई -पूर्व विधायक नरेश सैनी*
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया