*ग्राम पंचायत दबरेहा में दहाड़े लहार बिधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु भैया बोले मेरे कार्यकाल में एक भी क्षत्रीय भाई पर अत्याचार हुआ तो बताएं पूर्व बिधायक*
भिण्ड8अगस्त24*लहार बिधायक लिखेंगे बिकास की नई इबारत-डॉ राजकुमार कुशवाह*
*अगर क्षत्रीय समाज की इतनी चिंता थी तो फिर पूर्व विधायक को हमारी याद क्यो नही आई-ह्रदेश सिंह*
*बेटियों की पढ़ाई पर ध्यान देकर करें एक नई पीढ़ी की शुरुआत-श्रीमति कामना सिंह*
*मोनू उपाध्याय*
बुधवार को लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दबरेहा गांव में स्कूल की बाउंड्री वॉल तथा विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंच लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया जी कई विकास कार्यों की सौगात दी इस अवसर उनके साथ में मुख्य रूप से जिला पंचायत भिंड की अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ,पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजकुमार कुशवाहा,पूर्व जिलापंचायत सदस्य ह्रदेश सिंह कुशवाह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शशि भारद्वाज एवम संगठन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच युवा नेता डॉ पुष्पेंद्र कुशवाह एवम पूर्व सरपंच लालसिंह कुशवाह ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलिकराम भंडा जी ने किया इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ राजकुमार कुशवाह ने कहा कि लहार बिधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु भैया बहुत ही धर्मिक प्रवत्ति के ब्यक्ति है और धार्मिक ब्यक्ति कभी जातिवाद की राजनीति नही कर सकता ये सब कांग्रेस की ओछी मानशिकता का प्रतीक है उन्होंने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े है और हम जानते है कि आगामी पांच बर्षों में लहार की एक अलग ही तस्वीर होगी तो वही जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने महिला शक्ति को आगे आने और घर की बेटियों को शिक्षा देने की बात पर जोर दिया और कहा कि लहार बिधानसभा के लिए मुझ से जो भी बन पड़ेगा करूंगी कभी पीछे नही हटूंगी तो वही क्षत्रीय समाज के नेता फायर ब्रांड नेता ह्रदेश सिंह ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज क्षत्रियों को याद कर रहे जबकि क्षत्रियों का सबसे ज्यादा शोषण तो पूर्व विधायक जी ने किया अगर क्षत्रीय की इतनी फिक्र थी तो में भी क्षत्रीय था आखिर उन्हें मेरी याद क्यो नही आई वहीं मौके पर मौजूद लहार के लाड़ले बिधायक ने अपने वक्तव्य की शुरुआत राधारानी के जयकारे के साथ कि ओर बताया कि पूर्व विधायक हमपर जातिवाद का आरोप लगा रहे तो ये बता दे कि मेरे कार्यकाल में किसी क्षत्रीय के साथ कोई अन्याय हुआ हो और आगे उन्होंने कहा कि बो अपनी नाप जैसे सन्तुष्ट हो करबा ले उन्होंने कहा कि उन्हें माननीय हाईकोर्ट, डबल बैंच,सुप्रीम कोर्ट सबके द्वारा मुँह की खानी पड़ी तो अब क्षत्रियों का सहारा लेकर बचने का प्रयास कर रहे है असली क्षत्रीय बो होता है जिन्होंने अपनी शाम के लिए घास की रोटी खाई थी ऐसे युग पुरुष महाराणा प्रताप को क्षत्रीय कहा जाता है क्षत्रीय का मतलब ये नही होता कि खुद की खातिर रोना रोकर इधर उधर से क्षत्रीय एकत्रित किये जायें उन्होंने ग्राम दबरेहा में कई बिकास की योजनाओं की इबारत लिखी और अचलपुरा के प्रसिद्ध बूढ़े हनुमानजी महाराज के रोड स्वीकृत की घोषणा की जो जल्द ही बनने की शुरुआत की जाएगी इस मौके पर उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि आरोप लगाना सरल है पर अगर इन आरोपो को जो पूर्व नेता प्रतिपक्ष लगा रहे है सिद्ध कर दे तो बात करे इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मछन्ड दीपक सिंह,बिकास बोहरे,जिला पंचायत सदस्य शशि भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष लहार सुभाष अग्निहोत्री,उमाशंकर चतुर्वेदी, संजीव चौधरी पत्रकार ने भी सभा को सम्बोधित किया इस मौके पर क्षेत्र के सेकड़ो बरिष्ठ एवम संगठन के कार्यकर्ता एवम प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*