भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर9अक्टूबर24*युनिवर्सल पोस्टल यूनियन के स्थापना दिवस के पर राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन
भागलपुर बिहार के सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 09 अक्टूबर 2024,1874 को युनिवर्सल पोस्टल यूनियन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग हर वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन करता है। युनिवर्सल पोस्टल यूनियन का लक्ष्य लोगो के रोजमर्रा के जीवन में डाक विभाग/डाकघर की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना साथ ही वैश्विक स्तर पर व्यवसाय एवं सामाजिक, आर्थिक विकास में योगदान करना है। इस वर्ष विश्व डाक दिवस का विषय “देशो के बीच सक्रिय संचार एवं लोगो को सशक्त बनाने के 150 वर्ष है।”भारत सरकार द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह का कार्यक्रम देश में सामाजिक और आर्थिक विकास में भारतीय डाक की उभरती भूमिका के अनुरूप तैयार किया गया है। साथ ही बालिकाओ को प्राथमिकता देते हुए वित्तीय सशक्तिकरण, डाकघर निर्यात केंद्र जैसी मेल एवं पार्सल सेवाओं, आधार अपडेट के द्वारा जनजातीय, सुदूर, पहाड़ी, अल्पसेवायुक्त व बैंकिंग सेवा रहित क्षेत्रो के समावेशी विकास को प्रमुखता के साथ क्रियान्वित करना है।भारतीय डाक विभाग द्वारा “राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत विश्व डाक दिवस ” के अवसर पर आज दिनांक 09.10.2024 को सुबह 08:00 बजे “एक पेड़ माँ के नाम एवं फिट पोस्ट, फिट इंडिया” के लक्ष्यों को समाहित करते हुए पोस्टाथन वाक रिले का आयोजन किया गया।मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर के नेतृत्व में वाक रिले में करीब 200 डाक कर्मियों ने हिस्सा लिया एवं बैनर और नारों के माध्यम से डाक विभाग द्वारा जनमानस पर केंद्रित सेवाओं का प्रचार-प्रसार किया।इसी क्रम में यह सूचित करना है कि दिनांक 10.10.2024 को “अंत्योदय दिवस” मनाया जाएगा जिसमें डाक विभाग द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर कैम्प लगाकर ऑन स्पॉट सेवाएं जैसे आधार, आईपीपीबी खाता, डाक घर बचत खाता एवं सुकन्या समृद्धि खाता इत्यादि प्रदान किए जाएँगे। केंद्रों की जानकारी के लिए नजदीकी डाकघरों से संपर्क किया जा सकता है। 11 अक्टूबर को वित्तिय सशक्तिकरण दिवस मनाया जाएगा जिसमे बालिका सशक्तीकरण पर जोर दिया जाएगा और संबंधित डाक अधीक्षकों द्वारा सुकन्या समृद्धि पासबुक वितरित किए जाएँगे।
सहायक निर्देशके कार्यालय डाक महाध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर-812001
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।