भागलपुर27जून2023*सावित्रीबाई फुले समाजिक न्याय ट्रस्ट, की एक आवश्यक बैठक हुई।
आज दिनांक 27/06/2023 को सावित्रीबाई फुले समाजिक न्याय ट्रस्ट, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री रवि कुमार, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शोभा दुबे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुश्री बबिता कुमारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा कुमारी, ट्रस्टी श्रीमती ममता कुमारी के साथ कार्यालय में बैठक कि गई और समाज के हित में कार्य करने के लिए सामाजिक न्याय कि रक्षा के लिये कार्य करने में अग्रसर है , जिसमे महिला उत्पीडन , पुरुष उत्पीड़न, दहेज उत्पीडन , दहेज हत्या , बलात्कार , अत्याचार , बाल शोषण , श्रमिक शोषण , मानव तस्करी , भुखमरी , धोखाधडी , झुठे आरोप , झूठे केस मे फसाना , गैरकानुनी कार्य , भष्ट्राचार , भय , आतंकवाद , मानवाधिकार व मौलीक अधिकारों का हनन एवं सभी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्य करने में सदैव अग्रसर है , तथा बाल हक , बाल संरक्षण , महिलाओ के हक , महिलाओं को संरक्षण , पुरुषों के हक, पुरुषों के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार , पुलिस द्वारा यातनाओ के विरुद्ध संरक्षण का अधिकार , दलितों के अधिकार , कामगारों के अधिकार , समानता का अधिकार , सन्मान से जीने का अधिकार भी शामिल है ।
यदि आप में है साहस इन सभी मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने का यदि है आप में ‘दम’,
तो बढाइये आगे अपने ‘कदम’,
आपको मौका व सरंक्षण देंगे ‘हम’.
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*