July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर25अप्रैल24*मालदा डिवीजन के डीआरएम आज भागलपुर जंक्शन का क्या निरीक्षण

भागलपुर25अप्रैल24*मालदा डिवीजन के डीआरएम आज भागलपुर जंक्शन का क्या निरीक्षण

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर25अप्रैल24*मालदा डिवीजन के डीआरएम आज भागलपुर जंक्शन का क्या निरीक्षण

भागलपुर बिहार में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आज मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे भागलपुर जंक्शन पहुंचे अपने सालों से और पूरे जंक्शन पर किया गया निरीक्षण जिसमें में मुद्दा था की टिकट काउंटर पर यूपीआई से पेमेंट करने के लिए बोला जाए और सुलभ शौचालय में भी निरीक्षण किया गया जिसमें बोले की कैश ट्रांजैक्शन बिल्कुल नहीं होना चाहिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करना अनिवार्य है फिर मोटरसाइकिल स्टैंड कर पार्किंग इत्यादि जगहों का निरीक्षण किया और यात्रियों से भी पूछ पूछ कर उन्होंने इंक्वारी किया रेलवे स्टेशन पर डीआरएम अपने से खुद यात्री लोक से पूछे कि किसी भी प्रकार की परेशानी तो नहीं है अगर कुछ आप बताना चाहते हैं जंक्शन पर तो बता सकते हैं फिर पूछताछ काउंटर का भी निरीक्षण किया गया । फिर बाहर पार्किंग की तरफ भी रेलवे बोगी रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया देखा कि एयर कंडीशन ज्यादा काम नहीं करता है एयर कंडीशन को सही करवाना है और ग्राहकों को जो रेट लिस्ट है इस रेट लिस्ट पर नाश्ता खाना स्नेक्स इत्यादि चीज मिलनी चाहिए और विक्रमशिला ट्रेन जो की भागलपुर से बहुत ज्यादा भीड़ रहने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विक्रमशिला ट्रेन के पहले यात्रियों को भीड़ को देखते हुए एक ट्रेन और चलाई गई है जिसमें किसी भी तरह का भीड़ नजर नहीं आता है। और यात्रियों के लिए गर्मी में ठंडे पानी की मशीन भी लगाई गई है आज भागलपुर में वाचन निरीक्षण किया मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे और अन्य पदाधिकारी के साथ। और टिकट काउंटर केस सामने जो फ्लेक्स लगा हुआ है उसे पर यूपीआई एप का स्क्रीन पर उन्होंने गलती पाई और उन्होंने बोला कि यह सुधार होना चाहिए जल्द से जल्द सुधार करके डिस्प्ले पर दिखाएं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.