भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर21सितम्बर24*लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक।
भागलपुर बिहार में आज दिनांक 21सितम्बर को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक भागलपुर मौर्या होटल जीरोमाइल मे आयोजित की गयी। बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार प्रदेश की अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शोभा सिन्हा पासवान जी थी, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष की अंशु प्रियंका ने किया, बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष रूबी मिश्रा ने किया, बैठक का मुख्य उद्देश्य संघटन की समीक्षा और संघठन का विस्तार जिले मे कैसे हों, और माननीय नेता श्री चिराग पासवान जी के विचार जन जन तक पहुंचाने हेतू बैठक आयोजित की गयी थी,
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अंशु प्रियंका ने कहाँ की आने वाले 28 नवंबर को गाँधी मैदान मे पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा, उसी के निमित्त प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिन्हा जी का आगमन भागलपुर हुआ था, सभी महिलाओ को अधिक से अधिक सांख्य मे गाँधी मैदान मे उपस्थित हों इसी संकल्प को लेकर भागलपुर की महिला हर प्रखंड, हर पंचायत मे जाबैठक के दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान,प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, सप्तरिशी पाण्डेय,संगीता तिवारी जी बबली वर्मा,प्रमोद मिश्रा जी अमिश मिश्रा जी मंजु सिंह जी मंजु वर्मा जी बिंदु वर्मा जी टीना राजहंस जी पिंकी जी रूपा कुमारी, प्रीति साह,आईटीसेल जिलाध्यक्ष रवि शांकरण, जिला प्रवक्ता कुंदन सिंह, मिडीया प्रभारी सौरभ सिंह परमजीत चौधरी, आशीष कुमार, , नीरज तिवारी, पुष्पा जी अनिता जी ऋतु जी आशा जी रिंकू जी सहित तमाम लोजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थेकर लोगो को आमंत्रित करेंगी.
बैठक के दौरान उपस्थित थे।
More Stories
देहरादून5अक्टूबर24*भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पीडब्ल्यूडी कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात की,
देहरादून5अक्टूबर24*उत्तराखंड: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट,
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*अमरकंटक के सोनमूड़ा और कपिलधारा में श्रद्धालुओं , पर्यटकों को ग्लास व्यू प्वाइंट का जल्द आनंद ले सकेंगे ।