भागलपुर20फरवरी*आगामी 25फरवरी को होने जा रहे पूर्णिया के रणभूमि मैदान में रैली की तैयारी को लेकर बैठक
जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को।
आगामी 25 फरवरी 2023 को होने जा रहे पूर्णिया के रणभूमि मैदान में विशाल आमसभा की तैयारी को लेकर माननीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सह पूर्व सांसद बांका आदरणीय श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भागलपुर आदरणीय श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में भावना इंटरनेशनल होटल भागलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए।
25 फरवरी 2023 को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाले विशाल आमसभा की तैयारी को लेकर आदरणीय नेता श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने कहा केन्द्र में बैठे भाजपा के जनविरोधी सरकार के खिलाफ आदरणीय नेता उप मुख्यमंत्री बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में महागठबंधन परिवार के शीर्ष नेताओं के आव्हान पर विशाल आमसभा होने जा रहा है जिसमें भाजपा के जनविरोधी, धर्मविरोधी,देश विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्पित विशाल आमसभा होगा जो ऐतिहासिक होगा।
वहीं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भागलपुर श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जी ने कहा पूर्णिया के रणभूमि मैदान में होने जा रहे विशाल आमसभा केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार के गलत निति, झूठा वादा हर साल 2 करोड़ युवाओं का रोजगार कहा है,आज महंगाई बेलगाम हो गया है, पूंजीपतियों के हाथों देश के सारी संपत्तियों को बेच दिया गया,देश को हिंदु मुस्लिम के नाम पर बांटना चाहते है ये भाजपा के जनविरोधी झूठी सरकार ,इन सारे सवालों का जबाव जब पूर्णिया के रणभूमि मैदान में महागठबंधन परिवार के साथ साथ लाखों लाख की संख्या में पहुंचे आम आवाम ने सवाल करेंगे तो भाजपा सरकार की नींव हिला कर रख देंगे।
आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी अरुण यादव, वरिष्ठ राजद नेता अरुण साह,उप महापौर भागलपुर प्रिंसिपल डॉ सलाउद्दीन अहसन, जिला अध्यक्ष नवगछिया अलखनिरंजन पासवान, युवा जिलाध्यक्ष महोम्मद बसारूल हक़,हम पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक रजक, जिला महासचिव अमर यादव, राजाराम यादव, संजय यादव उर्फ डब्लू, युवा जिलाध्यक्ष नवगछिया कांतेश यादव,प्रखंड अध्यक्ष गोराडीह महोम्मद सज्जाद उर्फ भोलू, प्रखंड अध्यक्ष सबौर सुमंत यादव कीड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमर ताज, एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल सहित महागठबंधन परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
चंद्रशेखर प्रसाद यादव
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल
भागलपुर ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*