भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर2अक्टूबर24*श्री श्री 108 मां दुर्गा पूजा कल से प्रारंभ पंडाल एवं मंदिरों में पूजा की हुई पुरी तैयारी
भागलपुर बिहार में श्री श्री 108 प्राचीन दुर्गा मंदिर जगदंबा चौक हुसैनाबाद जो की बहुत प्राचीन है और यह मंदिर में प्रतिमा पुश्तैनी रूप से पुराण पंडित के पूर्वज लोग इस स्थान की मूर्ति को बनाते आ रहे हैं महामंत्री विनय कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कल से नवरात्र प्रारंभ है और जगदंबा चौक हुसैनाबाद के मंदिर में नवरात्र के 9 दिन जागरण का आयोजन रखा जाता है और प्रत्येक दिन मां जगदंबा को अलग-अलग प्रकार के भोग लगाए जाते हैं और प्रत्येक दिन रात्रि 8:00 बजे मां जगदंबा को आरती लगाई जाती है जिसमें यह समाज का मंदिर है और समाज के द्वारा ही सहयोग से इस मंदिर व्यवस्था होती है कहा जाता है कि प्राचीन में महाशय ड्योडी जगदंबा चौक और मोदीनगर दुर्गा स्थान यह तीनों स्थान का अवशेष है कई सदियों से यह तीनों स्थान में पूजा अर्चना होती आ रही है विनय गुप्ता के द्वारा कहा गया कि दुर्गा स्थान जो की हुसैनाबाद में हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग मिलकर पूजा अर्चना में सहयोग करते आ रहे हैं प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहता है। स्थान की प्रतिमा अपना स्थान 6 पूजा को रात्रि में अपने पिंडी पर लेती हैं और मेला भी बड़े ही शांति रूप से होता रहता है
More Stories
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*