सुल्तानगंज भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर18अक्टूबर24*बड़ी दुर्गा मंदिर में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर दीप उत्सव, भंडारा, एंव सम्मान समारोह कार्यक्रम*
भागलपुर सुलतानगंज के बडी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर दीप उत्साह एंव खीर का भंडारा कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का नेतृत्व बडी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष शिबम चौधरी ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, बडी दुर्गा मंदिर के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पर्वेक्षक प्रमोद रामुका, मनोहर चौधरी, नाटक कला परिषद के अध्यक्ष राधा कांत साह, सचिव कपिल शर्मा, नाटक निर्देशक शंभु कुमार,शिशिर कुमार तिवारी,थे कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एंव बडी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष शिबम चौधरी ने जनप्रतिनिधि व छोटे छोटे कलाकर को अंग वस्त्र, मैडल एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए सभी को खिर का प्रसाद खिलाया गया इस दौरान वार्ड पार्षद विनोद रजक, बड़ी दुर्गा मंदिर के उपसचिव रवि चौधरी, कोषाध्यक्ष अरुण मंडल, सन्नी चौधरी, उत्तम कुमार, सहित इत्यादि सदस्य मौजूद थे।
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा