भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर18अक्टूबर24*गिरिराज सिंह के स्वाभिमान यात्रा पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, बोले – वो गिरिराज सिंह है आसमान सिंह नहीं, मुसलमान पर इसका बुरा असर पड़ेगा* *”हिंदुस्तान हिंदू का है और सभी हिंदू सजग है”*
भागलपुर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर से 18 अक्टूबर को हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा अंगप्रदेश भागलपुर और सीमांचल के कई जिले में होगी। इसपर बिहार में सियासत तेज है। एनडीए गठबंधन में भाजपा के सहयोगी जदयू भी गिरिराज सिंह के साथ नजर नहीं आ रही है। भागलपुर के गोपालपुर से जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं जबकि हिंदुस्तान हिंदू का है और सभी हिंदू सजग हैं। सभी हिंदू को अपने को हिंदू कहने में कोई दोष नहीं है। हिंदुस्तान के अंदर सिर्फ मुसलमान ही नहीं है कई जातियां हैं। उन जातियों को बुरा लगेगा। अगर मुसलमान और अन्य जातियां स्वाभिमान यात्रा निकालने लगे तो भगदड़ मच जाएगा, यह ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि वह बेगूसराय से सांसद हैं वहां से उन्हें यात्रा निकालनी चाहिए। इस यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, हिंदू खुद स्वाभिमानी है मुसलमान पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह ही है कोई आसमान सिंह तो नहीं है। मुख्यमंत्री से उनका कद कभी भी ऊंचा नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री देश में सबसे बेदाग छवि के मुख्यमंत्री हैं। हमलोग को इस तरह की यात्रा के लिए फुर्सत नहीं है।
*Byte – गोपाल मंडल, जदयू विधायक*
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…