March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर17अप्रैल24*हिन्दुत्व सेवा संघ,भव्य जागरण विशाल श्री राम शोभा यात्रा।

भागलपुर17अप्रैल24*हिन्दुत्व सेवा संघ,भव्य जागरण विशाल श्री राम शोभा यात्रा।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

जय श्री राम

भागलपुर17अप्रैल24*हिन्दुत्व सेवा संघ,भव्य जागरण विशाल श्री राम शोभा यात्रा।

हर साल की भांति इस साल भी हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से भागलपुर में श्री रामनवमी के अवसर पर कई धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं। सालों की प्रतीक्षा के बाद इस साल अयोध्या जी में भगवान श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं. उनके स्वागत हेतु हमारे संघ की ओर से रामनवमी के अवसर पर भव्य जागरण और भगवान श्री राम की विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है। जो कि पूरे शहर में भ्रमण करते हुए अपने स्थल पर आकर समाप्त होगी। आगामी 16 अप्रैल को शाम 7:00 बजे बड़ी खंजरपुर मायागंज चौक के निकट श्री राम कालेश्वर धाम मंदिर में जागरण का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के अवसर पर श्री राम कालेश्वर धाम मंदिर से दोपहर 1:00 बजे शोभा यात्रा की शुरुआत की गई जो अपने निर्धारित रूप पर चलते हुए आरती स्थल बुढ़ानाथ चौक पर शाम 6 बजे पहुंचेगी। जहां भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा की महाआरती की जाएगी. आरती के बाद शोभा यात्रा पुनः निर्धारित रूप से होते हुए श्री राम कालेश्वर धाम मंदिर जाकर समाप्त होगी। जहां अष्ट्याम यज्ञ सह महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा.
प्रमुख झलकियां
* उत्तर प्रदेश से अघोरियों का जत्था
* यूपी से भगवान राम और माता सीता के प्रारूप
* श्री राम दरबार झांकी
* बाहुबली बजरंगबली
* ढोल नगाड़ा ताशा ग्रुप
* भगवान श्री राम का रथ
* पंडितों का जत्था काशी से
* महाआरती टीम
* जमुई से राम चरित्र मानस गान टीम
* फूल और अबीर से होली
* प्रतिमा व शोभा यात्रा में आकर्षक लाइट साज सज्जा
निर्धारित रूट
अस्पताल चौक से बड़ी खंजरपुर बड़गाछ, महिला कॉलेज चौक, रानीलक्ष्मी बाई चौक, पटेल बाबू चौक, अग्रसेन महाराज चौक, भामा साह चौक, कोतवाली चौक, गौशाला रोड, नया बाजार रोड, बाबा बूढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, नगरनिगम कार्यालय रोड, तिलकामांझी से डी.एम. आवास समापन श्री रामकालेश्वर धाम मंदिर.
मौजूद सदस्य सोनू सम्राट, विनय कुमार सिंह, विकास कुमार, कन्हैया लाल, श्याम प्रसाद मंडल, आतिश कुमार, राज वीर, अमन वर्मा, सुनील कुमार सिंह, आर्यन सिंह, राजकमल जयसवाल, नंदीकेश शांडिल्य, रवि सूर्यवंशी, अमित, विक्की सहित सभी सदस्य मौजूद थे।जिसमे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिला प्रशासन यातायात पुलिस की पूरी पुख्यात व्यवस्था रही,और बहुत काफी भीड़ थी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.