भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16सितम्बर24*हिन्दू स्वाभिमान(हिन्दू जागरण)यात्रा के निमित्त एक बड़ी बैठक आयोजित की गई।
भागलपुरhttps://youtu.be/AMfXrybU8cY?si=QXFXOxCrsK1V1EYD बिहार मे हिंदू स्वाभिमान( हिंदू जागरण) यात्रा जो कि 18 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के नेतृत्व में भागलपुर से प्रारंभ होकर किशनगंज तक जाएगी आज यात्रा के निमित्त एक बड़ी बैठक आयोजित की गई बैठक जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के संयोजन में किया गया इस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का आगमन आज के इस बैठक में हुआ अनिल चौधरी जी ने अध्यक्षता करते हुए आगामी 18 अक्टूबर की यात्रा की सारी जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दी और कहां की यह यात्रा पूरे देश के 400 जिलों में होगी जिसकी शुरुआत भागलपुर से किया जाएगा इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता बंधु तन मन से लग गए हैं हर जगह एक सुंदर वातावरण उत्पन्न हो रहा है सनातन्यो में काफी उत्साह जनक वातावरण है इस यात्रा में लगभग 10000 लोगों की जुड़ने की संभावना है पारंपरिक गाने बाजे, घड़ी घंटाल, झांकियां के साथ यह यात्रा की जाएगी एवं भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर से शंखनाद व पूजा हवन करके इस यात्रा को प्रारंभ की जाएगी मंच संचालन करते हुए दक्षिण बिहार के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष दास ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और भागलपुर में तैयारी की रूपरेखा बताई आज के इस बैठक में भागलपुर के अनेक हिंदूवादी एवं समाजसेवी संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल हुए आज के इस बैठक यात्रा संचालन समिति बनाने का निर्णय लिया गया एवं कार्यों को बटवारा करते हुए छोटे-छोटे टोली का निर्माण करने का निर्णय किया गया मनीष दास ने कहा कि जल्द एक कार्यालय खोलने की तैयारी है आज के इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनसंख्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ,राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी,दक्षिण बिहार संगठन मंत्री मनीष दास,दक्षिण बिहार महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका ठाकुर, दक्षिण बिहार उपाध्यक्ष नीतू सिंह चौबे,महिला विंग की प्रदेश संगठन मंत्री अंजना प्रकाश, प्रेमलता शर्मा, रेखा साह, फाउंडेशन के भागलपुर जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण, जिला संरक्षक संतोष शाह, राष्ट्रीय सचिव संजय सिन्हा, महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव कुंदन कुमारी, जिला संयोजक प्रतीक आनंद, रोटरी पिंक की अध्यक्ष बबीता साह, दुर्गा पूजा कमेटी के तरुण घोष, बिशहरी पूजा कमेटी के भोला मंडल,शंकर राय, प्रदीप सिंह, सहयोग समिति की प्रियंका पांडे, सरपंच समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव, वार्ड 38 के पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी, नागेंद्र प्रसाद साह ,अभिनंदन यादव, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा छाया सिंह, उपाध्यक्ष पिंकी बागोरिया, कंचन झा, योग गुरु राजीव मिश्रा, उत्तम राय गोपीनाथ ,चंदन पोद्दार, एबीवीपी के रोहित सिंह, एकल अभियान से महादेव रजक, अनुज कुमार, राजीव रंजन, सूर्य प्रताप प्रांजल बाजपेई संजय कुमार झा मनोज शर्मा, राहुल सिंह तोमर, सनी चौधरी, हर्षवर्धन मिश्रा, राजेश कुमार साह ,अमन राज, सतीश कुमार, संदीप कुमार, गौरव कुमार सिंह, संजय हरि, अंकित कुमार, अविनाश कुमार, कमलेश कुमार सिंह, के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए बैठक के अंत में टीम का विस्तार करते हुए दक्षिण बिहार प्रदेश प्रवक्ता के रूप में अभिनंदन यादव को कार्यभार सोपा गया, कार्यक्रम के अंत में संगठन की तैयारी बताते हुए धन्यवाद ज्ञापन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका ठाकुर ने किया ,जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ता इस आयोजन में अपनी टोली के साथ हर घर निमंत्रण देने का कार्य करेगी।
More Stories
प्रयागराज5अक्टूबर24*ट्रक के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
हरदोई 05 अक्टूबर 24*हरदोई में 11 साल की मासूम नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात*
प्रयागराज5अक्टूबर24*”मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0″ के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया*