भागलपुर16मई2023*दिनांक30मई को ताल कटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के आह्वान पर विशाल जन सभा का आयोजन
प्रदेश कांग्रेस कमिटी पिछड़ा वर्ग के सम्मानित अध्यक्ष भाई अनुराग चंदन जी के अध्यक्षता में सदाकत आश्रम पटना में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जिला कांग्रेस कमिटी पिछड़ा वर्ग बाँका के सभी जिला के पदाधिकारियों एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी पिछड़ा वर्ग के प्रखंड अध्यक्षों से विनम्र निवेदन है कि दिनांक30मई को ताल कटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के आह्वान पर विशाल जन सभा का आयोजन निर्धारित है।जिसमे हमारे प्रिय नेता राहुल गाँधी शिरकत करेंगे।आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है।प्रदेश स्तरीय बैठक में सेवा दल के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ संजय यादव जी ने बैठक की सफलता के लिए पिछड़ा वर्ग के कोष में21हजार रुपये का योगदान देकर हमारे मनोवल को बल दिया एवं बैठक को संबोधित करते हुए हर संभव मदद की बात कही।बैठक को प्रभारी राजकिशोर बारीक, सह प्रभारी अरुण यादव, डॉ राजकुमार मौर्य, कृपा नाथ पाठक, कपिलदेव यादव एवं जिला अध्यक्ष बाँका सुरेश प्रसाद यादव ने भी संबोधित करते हुए अधिक अधिक संख्या में सम्मेलन भाग लेने की अपील की। सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी ओबीसी बाँका।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*