February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16जनवरी25*दिव्यांग बच्चों हेतु निरामया योजना जागरूकता शिविर का आयोजन*

भागलपुर16जनवरी25*दिव्यांग बच्चों हेतु निरामया योजना जागरूकता शिविर का आयोजन*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर16जनवरी25*दिव्यांग बच्चों हेतु निरामया योजना जागरूकता शिविर का आयोजन*

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर *19 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे* तक आयोजित होगा। इस शिविर का आयोजन जीवन जागृति सोसाइटी, आरोग्य फाउंडेशन सीतामढ़ी, और सुजला फाउंडेशन भागलपुर के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।
निरामया योजना के लाभ:
निरामया योजना विशेष रूप से ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहुविकलांगता से प्रभावित बच्चों और व्यक्तियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत:₹1 लाख* तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
आउट पेशेंट उपचार (OPD), फिजियोथेरेपी, डायग्नोस्टिक टेस्ट, सर्जिकल इलाज और दवाइयों पर खर्च शामिल हैं।पूर्व-स्थित विकलांगता (Pre-existing Conditions) का भी कवर मिलता है।विकलांगता से संबंधित उपकरण और विशेष उपचार का खर्च भी योजना के अंतर्गत आता है।नाममात्र प्रीमियम, जबकि बीपीएल परिवारों के लिए यह नि:शुल्क है।प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता:जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष *डॉ.अजय कुमार सिंह* ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए वरदान है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं।सुजला फाउंडेशन के अध्यक्ष और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रणव कुमार ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से बच्चों के पुनर्वास और उनके स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन, भागलपुर से आग्रह किया है कि शिविर में प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक काउंटर स्थापित करें।
डॉ. संदीप कुमार, ऑर्थोपेडिक सर्जन, ने कहा कि शिविर में शारीरिक विकलांग बच्चों की जांच की जाएगी और जिन्हें सर्जिकल सहायता की आवश्यकता होगी, उनकी मदद की जाएगी।पंजीकरण के लिए संपर्क करें: 9572205142 और 8002421212। जीवन जागृति सोसाइटी ने घोषणा की है कि बीपीएल परिवार के 10 बच्चों का पंजीकरण शुल्क (₹250 प्रति बच्चा) उनकी ओर से वहन किया जाएगा।अभिभावकों से निवेदन है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.