भागलपुर15मई23*श्री दिगंबर जैन समाज की बच्चियों का आईसीसी का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट रविवार को निकला,
जिसमें दिशा जैन- 96.6%, आर्जव जैन- 95%, आर्या जैन- 92.02%, रौनक जैन- 90.08% अंक प्राप्त किए ।
श्री दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष कमलेश जैन, महासचिव प्रतीक जैन, वैभव जैन, भावना जैन, समाज के अध्यक्ष विजय जैन, महामंत्री पदम जैन, मंत्री अशोक जैन, क्षेत्रीय मंत्री सुनील जैन एवं मंत्री सुमित पाटनी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की !!
भागलपुर जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए मंगल आशीर्वाद दिया और कहा कि राष्ट्रीय निर्माण में यह बच्चे, अपने धर्म से जुड़कर अपना बहुमूल्य योगदान दे ऐसी भावना भाई !!
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*