भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13अगस्त24*वार्ड नंबर 40 के वार्ड पार्षद के आवेदन पर हटाया गया 6 नंबर गेट रेलवे स्टेशन के बाहर अतिक्रमण
भागलपुर बिहार में आज कारी बन 2:00 बजे से वार्ड नंबर 40 के बदरुद्दीन पार्षद के द्वारा नगर आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था आज दिन में अभिक्रमण जास्त और तैनात मजिस्ट्रेट के साथ-साथ कई पदाधिकारी भागलपुर रेलवे स्टेशन 6 नंबर गेट के बाहर लगी दुकान को अतिक्रमण मुक्त किया गया जिनका दुकान ग्रामीणों का था उनका कहना हुआ कि यह पूरे रास्ते में भर जरलाही कालीस्थान तक पूरा अधिकर्मित है अब खुद वार्ड पार्षद बदरुद्दीन उर्फ चुन्ना के घर के बाहर में उनके भाई की भी दुकान नाले के ऊपर से बाहर है वह क्यों नहीं हटाया जा रहा है चुन्ना ने कहा कि 6 नंबर गेट के बाहर में ऑटो लगने के कारण जनाजा जाने में बहुत दिक्कत होती है जाम रहता है दिन भर कई बार मैं खुद टोटो का हवा खुला है जाम के कारण फिर उन्होंने हमारे चैनल के द्वारा उनसे बाइक लेने के लिए पूछा तो उनका जवाब निकला की 6 नंबर गेट के तरफ जो रिजर्वेशन काउंटर और जनरल काउंटर है उसके कारण यहां प्रतिदिन जाम लगता है जबकि रेलवे सेंट्रल की प्रॉपर्टी है उसे नगर निगम का कोई रोड पर से लेना-देना नहीं है काउंटर रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर में है आए हुए अभिक्रमण जास्त के साथ तैनात मजिस्ट्रेट का बाईट लेने पर उन्होंने कहा कि यह अभिक्रमण के लिए वार्ड नंबर 40 के वार्ड पार्षद के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसके कारण आज अतिक्रमण हटाया जा रहा है ,जिसमें कई दुकानों का सामान जप्त किया गया दुकानदारों का कहना हुआ कि वार्ड पार्षद ने पहले इसकी सूचना नहीं दी आकर के डायरेक्ट वह हमारी दुकानों का सामान को बर्बाद करने लगे उनको इसकी सूचना पहले ही देनी चाहिए जिससे कि हम लोग अपनी दुकान हटा लेते जब ग्रामीणों ने खाली स्थान जरलाही तक अगर यहां पर अभिक्रमण हटाया जा रहा है तो पूरे रास्ते में अतिक्रमण को हटाया जाए तब हम लोग यहां से अपनी दुकान हटाएंगे अन्यथा फिर हम लोग लगाएंगे।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है