October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर12सितम्बर24*डॉक्टर ने युवती से अवैध सम्बन्ध के चलते कर दी युवती की हत्या।

भागलपुर12सितम्बर24*डॉक्टर ने युवती से अवैध सम्बन्ध के चलते कर दी युवती की हत्या।

भालगपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर12सितम्बर24*डॉक्टर ने युवती से अवैध सम्बन्ध के चलते कर दी युवती की हत्या।

इशाकचक थाना कांड सं0-186/24 दिनांक-07.09.2024 में हत्या का लीपा पोती करने बालों पर आवश्यक कार्यवाही करे

भागलपुर बिहार के छोटू कुमार दास पिता स्व० संतराम दास मोहल्ला भिखनपुर 02 नं० गुम्टी हरिजन टोला थाना-इशाकचक, जिला-भागलपुर का रहने वाला हूँ मेरी पत्नी पूजा देवी डॉ० राजेन्द्र प्रसाद आकाशवाणी रोड बजाज शोरूम के बगल में वहाँ पर काम करती थी एवं उसकी हत्या जान वुझ कर किया गया हैं तथा इस कांड को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा हैं जो जाँच का विषय हैं मैं अंगूठा छाप एवं एक गरीब व्यक्ति हूँ। तथा वहाँ के अगल-बगल लोगों द्वारा बताया जा रहा है तुम्हारी पत्नी का राजेन्द्र प्रसाद डॉ० से अवैध संबंध था जो कि डॉ० साहब कि पत्नी बेटा एवं एक और दो स्टॉफ लोग मिलकर उसकी हत्या कर,और फिर ऑटो बाले को जब्रन जान ले मारने का भय दिखाकर लाश को मायागंज अस्पताल भेज दिया गया कुल मिलाकर मेरी पत्नी का हत्या किया गया है तथा स्थानीय पुलिस भी मामला का लीपा पोती करने में लगी हुई है। जो कि जाँच का विषय है। जो की आज भागलपुर के एस एस पी से गुहार कि मेरे आवेदन पर जाँच करवाकर हमें न्याय दिया जाय ताकि दूसरे के साथ भी ऐसी घटना दुबारा ना हो।छोटू दास

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.