भागलपुर09जनवरी25*यह कैसा कलयुग नवजात शिशु का कूड़े के ढेर में शव क्षेत्र में सनसनी का माहौल तरह-तरह के हो रहे हैं बात*
सन्हौला भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
यह कैसा कलयुग नवजात शिशु का शव कूड़े के ढेर में क्षेत्र में सनसनी का माहौल बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला के भुडिंया पुल के नीचे रिश्ते को कूड़े के ढेर मैं फेंका गया किस तरह से इंसानियत को शर्मशार करने वाला घटना सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे किस तरह से एक नवजात शिशु शव एक कूड़े के ढेर में फेंका गया है यह कैसा कलयुग आ गया है जहां इंसानियत को शर्मशार कर दिया जा रहा है जहां एक बच्चे को पाने के लिए माता-पिता चारों धाम का यात्रा करते हैं वही ऐसे घिनौना करतूत करने वाले को शर्म नहीं आता है मामला प्रकाश में आया है बताते चलें कि एक नवजात शिशु का शव कूड़े के ढेर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है लोग तरह तरह के बातें कर रहे हैं वह कैसी कलयुगी मां है जिन्होंने बच्चों को जन्म देकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया जहां मां का रूप भगवान का रूप माना जाता है व कैसी मां है जिसन अपने नवजात शिशु को कूड़े के ढेर में फेंक दिया एक मां ने रिश्ते को टुकड़े में बांट दिया और अपने नवजात शिशु को कूड़े के ढेर में फेंक दिया हालांकि शव की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बच्चे कहां का है लोगों को अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है अंदाजा लगाया जा रहा है की नवजात शिशु का जन्म 24 से 48 घंटे के अंदर हुआ होगा भीड़ में कुछ लोगों ने कहा कि किसी के द्वारा घिनौना काम को छुपाने के लिए घटना को अंजाम दिया है सूत्र बताते हैं की कुछ ग्रामीण के द्वारा कूड़े के ढेर में नवजात शिशु का जो शव मिला था उसे कुछ ग्रामीण के द्वारा जमीन के अंदर दफन किया गया अगर नवजात शिशु का कूड़े के ढेर पर शव रहता तो उसे कुत्ता और कई तरह के जानवर नच खाता ग्रामीण के द्वारा जो नवजात शिशु को दफन किया गया ऐसे ग्रामीण को जगत न्यूज़ 24 सम्मानित करता है।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*