भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर01सितम्बर24*सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन के उपरांत आज विशाल भण्डारे का आयोजन
भागलपुर बिहार में 26 अगस्त 2024 से सात दिवसीय श्री श्री 108 राधा कृष्ण प्राचीन ठाकुर बाडी समिति की तरफ से प्राचीन ठाकुरवादी अम्बेय रोड हुसैनाबाद में भागवत कथा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया 26.8.2024 को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई एवं कथा प्रारंभ संध्या 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक था एक नौ 2024 को पूर्ण आहुति छाती उत्सव एवं भंडारा कथा समय संध्या 5:00 बजे रात्रि 9:00 बजे तक , जिसमें कथा वाचक आचार्य श्री दिनकर जी महाराज एवं श्री बलवंत जी महाराज वाराणसी वाले के श्री मुख से प्रभावित हुआ जिसका भरपूर समाज के लोगों ने लुफ्त उठाया । इस समिति के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, सचिन अभिमन्यु कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव ,कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ भानु सिंह, उपाध्यक्ष राहुल राज ,पंकज पांडे ,रवि यादव ,उप सचिव संतोष कुमार शाह रवि कुमार शर्मा ,प्रदीप शर्मा, उप कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ,संरक्षक संजय झा ,अशोक सिंह ,पवन कुमार गुप्ता ,बाल किशोर गुप्ता इत्यादि लोग इस राधा कृष्ण प्राचीन ठाकुरवाडी में भागवत कथा में पूरी रूप से सम्मिलित हैं, यह बहुत युगों से इस ठाकुरबारी में यह प्रथा चलती आ रही है ,और जन्माष्टमी के दिन से यह कृष्ण भगवान की छट्ठी का भंडारा भी करीबन 8 से 10000 आदमी महिलाएं, पुरुष ,बच्चे ,बूढ़े ,जवान सभी बड़े ही उत्साह पूर्वक कृष्ण भगवान का भंडारा का भोग ग्रहण किये हैं ,भागलपुर के जिला प्रशासन जो कि यह ठाकुरबाड़ी ये बबरगंज थाना के अंतर्गत में आता है काली पूजा महासमिति के श्याम प्रसाद मंडल भी इसमें पूरी तरीके से जुटे हुए हैं कृष्ण भगवान का भोग के रूप में चावल ,दाल, कढ़ी ,सब्जीऔर पापड़ इत्यादि बड़े ही उत्साह पूर्वक भंडारा का भोग ग्रहण किया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”